बीड़, खंडवा। निमाड़ के मिनी गोवा हनुवंतिया पर्यटन स्थल पर करीब दो माह चलने वाले जल महोत्सव की तैयारी जारी है। 20 दिसंबर से यहां जल महोत्सव की शुरुआत होगी। पर्यटन स्थल पर सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। टेंट सिटी का भी आकर्षक शृंगार किया गया है, जो पर्यटकों के रोमांच को और बढ़ाएगी।
नर्मदा के बैक वाटर पर स्थित हनुवंतिया पर प्रतिवर्ष की तरह इस बार जल महोत्सव का आयोजन होगा। इसके लिए बड़े क्रूज सहित काटेज और पूरे क्षेत्र का मेंटनेंस किया जा चुका है। हनुवंतिया पर्यटन निगम के मैनेजर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि जल महोत्सव दो महीने चलेगा यानी शुरुआत 20 दिसंबर से होगी, जो 20 फरवरी तक रहेगा। हालांकि अभी अभी विधिवत कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन संपूर्ण व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
पर्यटकों का आना-जाना है चालू
उल्लेखनीय है कि हनुवंतिया जल महोत्सव की शुरुआत के लिए सनसिटी इवेंट कंपनी द्वारा भी टेंट के काटेज लगाने का काम पूरा कर दिया गया है। इन काटेजों का किराया अभी तय नहीं किया गया है। मनोरंजन के लिए सभी संसाधन लगाए जा रहे हैं। फिलहाल प्रतिदिन पर्यटकों का आना-जाना लगा हुआ है। यहां रोजाना 200 से ज्यादा पर्यटक आकर प्रकृति का आनंद ले रहे हैं।
मनोरंजन के लिए रेट तय
जल क्रीड़ा मनोरंजन करने के लिए निगम द्वारा रेट तय किए गए हैं, जिसमें क्रूज बोट 250 रुपये, स्पीड बोट 200, जेटी 800, जलपरी 17 सीट 200 रुपये, जलपरी 24 सीट 200 रुपये, बंपर राइट 200 रुपये निर्धारित हैं। इवेंट कंपनी द्वारा वाटर सहित एयर एक्टिविटी कराई जा रही है, जो अलग से रहती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.