इंदौर। शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम 18 दिसंबर को होंगे। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले नवनिर्मित तीन मंजिला डा. हेगड़ेवार स्मारक समिति का नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ अग्रवाल समाज के परिचय में देश-दुनिया के युवा जीवन साथी की तलाश करेंगे।। साथ ही नौ दिनी रामकथा और मल्हारी मार्तंड की कथा भी आयोजित की जाएगी।
– अग्रसेन सोशल के दो दिवसीय अखिल भारतीय अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन द मीरा गार्डन राजीव गांधी चौराहे पर सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसमें 10 राज्यों के साथ विदेशों के 1400 से अधिक युवा जीवन साथी की तलाश करेंगे। प्राप्त प्रविष्टियों में एक हजार उच्च शिक्षित प्रत्याशियों की है। इसमें डाक्टर, इंजीनियर, सीए, सीएस प्रत्याशी होंगे।
– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सुबह 11.30 बजे पंतवैध कालोनी स्थित नवनिर्मित तीन मंजिला डा. हेगड़ेवार स्मारक समिति के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। भवन 18 हजार वर्गफीट में बनाया गया है। इसमें 150 एकल और सामूहिक कक्ष बनाए गए हैं। साथ ही पार्किंग के लिए पर्याप्त सुविधा भी है।
– नौ दिनी रामकथा रामद्वारा छत्रीबाग में दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगी। प्रतिदिन संत हरिराम शास्त्री भगवान राम के विभिन्न प्रसंगों पर संबोधित करेंगे। इस दौरान राम जन्म सहित विभिन्न उत्सव भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
– सर्व मराठी भाषी सेवा संघ द्वारा सात दिनी शिव मल्हारी मार्तंड जन्मोत्सव मल्हारी मार्तंड मंदिर स्कीम नंबर 78 में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से कथा वाचक पं. पवन तिवारी के मुखारविंद से शिव मल्हारी मार्तंड पुराण कथा होगी। समापन पर 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा। शाम 4 बजे पालकी यात्रा निकाली जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.