बरातियों पर हमला कर कार फोड़ी, थाने में घुसकर जान बचाना पड़ी

इंदौर। चुनावी रंजिश में शनिवार को हमला कर दिया। बाइक सवारों ने बरातियों पर डंडे-पत्थर और हथियारों से हमला कर दिया। तीन किमी तक आरोपित पीछा करते रहे। युवक कार लेकर थाने में घुसे और जान बचाई। रिपोर्ट के लिए विजय नगर, कनाड़िया और बाणगंगा थाने के चक्कर लगाने पड़े।

घटना की शुरुआत बंगाली चौराहे के पास स्थित मित्रबंधु नगर से हुई। बारोली निवासी उप सरपंच दिनेश परमार का बेटा विनय परिचित सोनू भगवान चौहान की बरात में आया था। आरोपित साहिल, आकाश व उसके साथियों ने विनय को पीट दिया। हथियार निकाले तो वह दौड़ कर टेंट में छुप गया। थोड़ी देर बाद उसके दोस्त फारुख, अजय, विवेक कार लेकर आए और छुपते-छुपाते हुए विनय को कार में बैठाया।
चौराहे तक पहुंचे ही थे कि चार बाइक पर आठ आरोपित आ गए। चलती कार में पथराव कर दिया। आरोपितों ने हथियार भी निकाल लिए।फारुख कार चला रहा था। उसने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए कार निकाली और सीधे विजयनगर थाने आ गया। बदमाश भी उनके पीछे-पीछे चल रहे थे। युवक थाने में घुसे और टीआइ रवींद्र गुर्जर को घटना बताई। मित्रबंधु नगर कनाड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। युवकों को रात में ही कनाड़िया थाना रवाना कर दिया।

टीआइ केपी यादव ने लिखित आवेदन लिया और जांच का आश्वासन देकर रवाना कर दिया। आरोपित साहिल पूर्व सरपंच एहमद का बेटा है। कार्रवाई न होने पर दिनेश परमार रविवार सुबह बाणगंगा थाना पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई। परमार सांवेर विधानसभा से विधायक तुलसीराम सिलावट के समर्थक है। हमला चुनावी रंजिश में ही हुआ है। मतदान के दिन बारोली में टेबल लगाने पर विवाद हुआ था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.