मध्य प्रदेश में करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जीतू पटवारी का बड़ा बयान, देखें क्या बोले…

इंदौर। वहीं 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा  कि अभी विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस की हार हुई है। आने वाले समय में कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर और जन-जन तक और मध्य प्रदेश के मन में कैसे लेकर जाएं। उसके लिए प्रयास करेंगे वहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ जी हमारे नेता हैं उनके नेतृत्व में ही कांग्रेस पार्टी  लोकसभा या आने वाले विधानसभा चुनाव हो इसमें सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से कांग्रेस चलेगी। जीतू पटवारी ने कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर कहा कि किसी भी तरह की गुटबाजी कांग्रेस में नही है। कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और मध्य प्रदेश के सारे वरिष्ठ व युवा साथी के सहयोग और मार्गदर्शन से एक छोटे से सामान्य कार्यकर्ता को मध्य प्रदेश की इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसके के लिए में उन्हें धन्यवाद देता हूं। जीतू पटवारी ने कहा कि मैं इन भावनाओं को जानता हूं कि आने वाले समय में कांग्रेस की आईडियोलॉजी कैसे घर-घर पहुँचाई जाए। इस पर काम करना है,साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परफॉर्मेंस अच्छा हो ,इस भावना की चुनौती मैं और पूरे कार्यकर्ता एहसास करते हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार बनी है। नई सरकार में जो प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी दी गई है। जिसमें किसानों के समर्थन मूल्य, लाड़ली बहन के 3 हजार, धान के दाम और 2 लाख नौकरियां यह  जन – जन की भावना वोट के आधार पर भारतीय जनता पार्टी को दिया है। उसे वह पूर्ण करें।वहीं जीतू पटवारी ने  उमंग सिंघार को लेकर  कहा कि उमंग सिंघार युवा साथी हैं मेरे दोस्त हैं और मेरे परिवार के साथी हैं जो भरोसा विधायकों ने और जो भरोसा कांग्रेस के वरिष्ठ जनों ने हम दोनों पर जाताया है हम समूह नेतृत्व से कांग्रेस पार्टी इन 5 सालों में सकारात्मक रिजल्ट देगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.