खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ, आशा पारिख को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

छतरपुर-खजुराहो। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शनिवार को शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम में आशा पारेख को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में कई सितारे शामिल हुए। अभिनेता असरानी ने कई फिल्मी डायलाग से लोगों को गुदगुदाया।

फेस्टिवल का शुभारंभ शाम को अभिनेता असरानी, अभिनेत्री आशा पारेख, विजय कश्यप, फिल्म समीक्षक-गिरजा शंकर पाटकर, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने संयुक्त रूप से किया। सात दिवसीय यह फेस्टिवल 22 दिसंबर तक चलेगा।

कार्यक्रम के संयोजक फिल्म अभिनेता तथा प्रयास प्रोडक्शन के प्रमुख राजा बुंदेला ने बताया कि खजुराहो के मुक्ताकाशी मंच पर खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का यह नौवां संस्करण है। अभिनेता विजय कश्यप सहित चित्रकूट धाम से आए साधु-संतों के साथ अन्य अतिथियों का सम्मान किया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.