नेशनल हेराल्ड प्रकरण… भोपाल में भूखंड के अवैध विक्रय की ईडी में शिकायत

भोपाल। राजधानी के प्रेस काम्प्लेक्स इलाके में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के भूखंड की अवैध बिक्री के आरोप एवं प्राप्त आय की जांच के लिए भोपाल स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में शिकायत की गई है। नवजीवन कर्मचारी संघ के मोहम्मद सईद, संजय चतुर्वेदी तथा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष इरशाद राइन आदि ने नेशनल हेराल्ड के जमीन घोटाले के दस्तावेज जांच के लिए ईडी को सौंपे हैं।

मनी लांड्रिंग मामले में चल रही जांच

गौरतलब है कि ईडी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के विरुद्ध पीएमएलए, 2002 के अंतर्गत मनी लांड्रिंग मामले में जांच कर रही है। हाल ही में ईडी ने लगभग 752 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क किया है। शिकायत में कहा गया है कि ईडी की जांच एवं कार्रवाई में भोपाल की संपत्ति का उल्लेख नहीं है, जबकि नियमों के उल्लंघन और अवैध कमाई का यह बड़ा मामला बताया जा रहा है। प्रेस काम्प्लेक्स में अखबार के प्रकाशन के लिए रियायती दरों पर आवंटित किए गए 1.14 एकड़ के भूखंड पर व्यावसायिक काम्प्लेक्स बनाकर कई हिस्सों में बेच दिया गया है। आरोप है कि एजेएल ने पावर आफ अटार्नी के नाम पर जमीन बेची, जबकि इससे प्राप्त आय कंपनी को नहीं मिली।

शिकायत में यह लिखा

शिकायत में लिखा गया है कि जिस समय भोपाल में एजेएल के भवन की बिक्री की जा रही थी, उसी समय एजेएल ने अपनी देनदारियों को चुकाने के लिए कांग्रेस से 90 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। अगर भूखंड बेचने से प्राप्त आय कंपनी के खाते में आती तो बिना कर्ज लिए एजेएल अपनी देनदारियां चुका सकती थी। इन सभी बिंदुओं की जांच की मांग शिकायत में की गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.