हैवान बना IAS का बेटा, दोस्तों संग मिलकर पहले प्रेमिका को पीटा, फिर SUV कार से कुचला

मुंबई शहर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आईएएस अधिकारी के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले तो गर्लफ्रेंड की बेरहमी से पिटाई की और बाद में कार से कुचलकर उसे मौत के घाट उतारने की कोशिश की। इससे पीड़िता प्रिया सिंह गंभीर रुप से घायल हो गई है और इन्फिनिटी मेडीसर्ज अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। वहीं, आरोपी महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट का बेटा अश्वजीत गायकवाड़ हैं। घटना 11 दिसंबर को हुई थी। पुलिस ने आरोपी अश्वजीत और दो अन्य के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

सोशल मीडिया पोस्ट में साझा की जानकारी
बता दें कि, पीड़िता प्रिया सिंह एक पेशेवर ब्यूटीशियन हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में यह बाता साझा की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे न्याय चाहिए। दोषी अश्वजीत अनिल कुमार गायकवाड़, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गायकवाड़ का बेटा है।’ प्रिया सिंह ने कहा, ‘मेरे प्रेमी अश्वजीत ने मुझे फोन करके एक फैमिली फंक्शन में बुलाया। वहां उसके दोस्त भी रोमिल पाटील, प्रसाद पाटील और सागर शेल्के, प्रेमी के ड्राइवर-सह-अंगरक्षक शिवा भी मौजूद था। मेरे वहां पहुंचने वह अजीब सा बर्ताव करने लगा। इस पर मैंने अश्वजीत से अच्छी तरह पेश आने और अकेले में बात करने के लिए पूछा, लेकिन वह और बदतमीजी करने लगा।’

मुझ पर कार चढ़ा दी
प्रिया ने पोस्ट में बताया वह होटल से बाहर आकर विश्वजीत का इंतजार करने लगी। बाद में वह अपने दोस्तों के साथ बाहर आया। प्रिया ने कहा कि जब उसने बात करने की कोशिश की तो विश्वजीत के दोस्त ने रोक दिया और वो बुरी तरह बात करने लगा। उन्होंने कहा, ‘मैंने जब विश्वजीत को अपने दोस्त को रोकने के लिए बोला तो उसने मुझे थप्पड़ मारा और गला दबाने की कोशिश की।’ प्रिया ने लिखा है, ‘मेरे प्रेमी ने मुझ पर अपनी कार चढ़ा दी और मुझे मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया।’

पुलिस का बयान 
इस मामले को लेकर पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना घोडबंदर रोड पर एक होटल के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। महिला अश्वजीत गायकवाड़ से मिलने पहुंची थी। दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बाद में, जब पीड़िता कार से उतरकर जाने लगी, तो वाहन चला रहे व्यक्ति ने उसे कुचलने की कोशिश की, जिसके कारण वह गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच चल रही है और अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.