हाई कोर्ट में पेश हुई नाबालिग कहा-माता-पिता संग जाना है

ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में मजदूरी का काम करने वाले पिता ने अपनी बेटी को खोलने के लिए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई थी, जिसकी सुनवाई के दौरान शुक्रवार को पुलिस ने नाबालिग बेटी को हाईकोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद कोर्ट ने नाबालिग से पूछा कि क्या वह अपने स्वजन के साथ जाना चाहती है जिस पर उसने सहमति जताई। इसके बाद कोर्ट ने नाबालिग को उसके स्वजनों के साथ भेजने के निर्देश दिए। यहां बता दें कि नाबालिग की मां की शिकायत पर इस मामले की एफआइआर दर्ज की गई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी जिस दिन गायब हुई उस दिन वह स्कूल के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं आई। शिकायतकर्ता ने शक जताया कि उनकी बेटी को चंदू गुजराती नाम का व्यक्ति झूठी बातें कर, बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पड़ाव थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जब उनकी बेटी नहीं मिली तो नाबालिग के पिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

पार्षदों ने बैठक में एजेंडा लिया वापस

भाजपा पार्षदों ने शुक्रवार को अभ्याचित एजेंडे को वापस ले लिया है। यह एजेंडा पार्षदों ने दो महीने पहले हुई निगम परिषद की बैठक में प्रस्तुत किया था। इन पार्षदों का कहना है कि जो एजेंडे में मामले रखे गए थे उनमें काफी मामलों का निराकरण हो चुका है। इस एजेंडे में 20 बिंदु रखे गए थे तब पार्षदों ने अभ्याचित बैठक बुलाने की बात कही थी और 34 पार्षदों ने इसको लेकर सहमति देते हुए हस्ताक्षर भी किए थे। लेकिन चुनाव के चलते आचार संहिता लग गई, इस दौरान जो नगर निगम को समय मिला उसमें काफी सारे मुद्दों पर उन्होंने सुधार कर लिया जिसको लेकर पार्षदों ने यह एजेंडा वापस ले लिया । 19 हितग्राहियों को मिले आवास ग्वालियर। पीएम आवास योजना अंतर्गत मानपुर-2 योजना की प्रतिक्षा सूची में शामिल मलिन बस्ती के 19 हितग्राहियों को शुक्रवार को लाटरी से आवास आवंटित किए गए। आवास आवंटन प्रक्रिया के दौरान मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, सिटी प्लानर पवन सिंघल, नोडल अधिकारी अरविंद चतुर्वेदी, सहायक नोडल मनीष यादव उपस्थित रहे। नव निर्वाचित विधायक लोधी आज आएंगे ग्वालियर। पिछोर विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक प्रीतम लोधी शनिवार की दोपहर दो बजे ट्रेन से आएंगे। प्रीतम विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.