इंदौर। शहर एक बार फिर विदेश में बसे इंदौरियों का स्वागत करने जा रहा है। नगर निगम और इंदौर एनआइआर फोरम द्वारा 17 दिसंबर को एनआरआइ समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 40 देशों में बसे 250 से ज्यादा इंदौरी शामिल होंगे।
गुरुवार को मीडिया से चर्चा में महापौर ने बताया कि एक विश्लेषण के मुताबिक 68 बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में इंदौरी लोग महत्वपूर्ण भूमिका में हैं और इंदौर के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। आयोजन में शामिल होने वाले इंदौरी शहर से जुड़ी समस्याओं के निराकरण व शहर हित में किस तरह अपना योगदान दे सकते हैं। इस संबंध में अपने सुझाव व सहयोग के बारे में जानकारी देंगे।
40 देशों के 200 लोग आएंगे
महापौर 40 देशों के अप्रवासी इंदौरी लोगों से आनलाइन और लगभग 200 लोगों से प्रत्यक्ष चर्चा करेंगे। इनमें अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, यूएई, बहरीन, जापान, आयरलैंड, जर्मनी, स्वीडन के साथ ही अफ्रीकी देशों से अप्रवासी इंदौरी कार्यक्रम में आनलाइन या आफलाइन जुड़ेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.