साल 2024 के पहले शुक्रवार को करें ये सरल उपाय, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, खींचा चला आएगा पैसा

इंदौर।  नववर्ष 2024 बस कुछ दिन दूर है। हर कोई चाहता है कि नया साल आर्थिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर हो। आर्थिक समस्याओं के कारण परेशानियां उत्पन्न होती हैं। अगर आप आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं तो कुछ ज्योतिष उपाय करने चाहिए। इन उपायों से आने वाला साल आपके लिए आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकता है। प्रगति के साथ ऋण से मुक्ति मिल सकती है।

इलायची

अगर आप आर्थिक संकट में फंसे हैं तो साल 2024 के पहले शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की पूजा में पांच इलायची अर्पित करें। फिर माता से प्रार्थना करें। फिर इलायची को लाल कपड़े में बांधकर पर्स में रख लें। इस उपाय से इनकम के नए स्त्रोत निर्मित होंगे।

पीपल के पत्ते

पीपल के वृक्ष को धार्मिक रूप से पवित्र माना जाता है। विशेष रूप से शनिवार के पूजा की जाती है। यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो पीपल का पत्ता लें। उसे अपने पर्स में नोटों के बीच रखें। इस उपाय से आपका पर्स नोटों से भरा रहेगा।

चावल

नए साल के पहले दिन देवी लक्ष्मी को अक्षत चढ़ाएं। ध्यान रखें कि चावल टूटे हुए न हों। चढ़ाए गए चावल के कुछ दाने पर्स में रख लें। इस उपाय से आप पर धन की देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

चांदी का सिक्का

देवी लक्ष्मी को चांदी का सिक्का प्रिय है। आर्थिक समस्याओं के समाधान में चांदी का उपाय फायदेमंद है। साल 2024 के पहले दिन मां लक्ष्मी के पास एक चांदी का सिक्का रखें। इसके बाद सिक्के को पर्स या अलमारी में रख दें। इस उपाय से रुके हुए काम में गति आएगी।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.