Bandhavgarh Tiger Reserve में बाघ को घेरकर कराई फोटोग्राफी, बेबस होकर दहाड़ता रहा

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को जिप्सी चालकों ने दोनों तरफ से एक बाघ को घेर लिया और पर्यटक फोटोग्राफी करते रहे और वीडियो बनाते रहे। यह घटना ताला के जमुनिया रपटा के पास तिराहे की है। ताला गेट से कुछ दूरी पर ही बजरंग बाघ दिखाई दिया था। इसके बाद जिप्सी चालकों ने उसे घेर लिया। इस दौरान बाघ दहाड़ता रहा और काफी परेशान हुआ। बाद में किसी तरह बाघ जंगल की ओर चला गया। पार्क प्रबंधन ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।

हो सकता था हादसा

बाघ को दोनों तरफ से जिप्सियों से घेर लेने की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता था। परेशान बाघ किसी जिप्सी पर हमला भी कर सकता था। एक ही स्थान पर जिप्सी ज्यादा समय तक न रुके, इसके लिए जिप्सी चालक व गाइडों के मोबाइल में बघीरा एप भी इंस्टाल कराया गया है, लेकिन इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है।

नियमों का नहीं हो रहा पालन

जंगल के अंदर किसी भी स्थान पर वाहनों का जमघट लगाना नियम के विरुद्ध है। इस पर नजर रखने का काम न सिर्फ वन विभाग के अधिकारी करते हैं, बल्कि जिप्सी में सवार गाइड को भी करना होता है, लेकिन गाइड भी पर्यटकों को खुश करने में लगे रहते हैं।

मामले की जानकारी मिली है। सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

-पीके वर्मा, उप संचालक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.