नशे में चालक को झपकी आई, कार पोल से टकराई, दो की मौत

सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के बैढ़न बरीगवां मुख्य मार्ग पर गुरुवार को तेलाई मोड़ के पास हादसा हो गया। शराब के नशे में कार चला रहे चालक को झपकी आ गई। झपकी आते ही कार सड़क के बीचोंबीच लगे डिवाइडर पर पोल से टकरा गई। हादसे में घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाया गया जहां डाक्टर ने तीनों की हालत नाजुक देखते हुए बनारस रेफर कर दिया। रास्ते में ही दो ने दम तोड़ दिया वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कार का नंबर-MP 19CA 7586

जानकारी के मुताबिक जिले के बरगवां बैढ़न मुख्य मार्ग तेलाई मोड के पास आज सुबह करीब 5 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार कार जिसका नंबर-MP 19CA 7586 डिवाइडर के पोल से टकरा गई। इस हादसे में 3 लोगों की घायल होने की जानकारी मिल रही हैं. टक्कर इतना जोरदार था की कार के परखचे उड़ गए।

कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला

ड्राइवर नींद में गाड़ी चला रहा था इतना ही नहीं ड्राइवर शराब भी पी रखा था जिसकी वजह से कार तेज रफ्तार से डिवाइडर के पोल में जोरदार टक्कर मार दी,आसपास के लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार कई बार पलटी खाई, जिससे कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और कार पूरी तरह डिवाइडर और पल में फस गई,इसके बाद अगर बगल के गांव वालों ने ट्रैक्टर की मदद से कार को अलग किया और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.