राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था। विभाग ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे शहर की सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 100 फीसदी रहा। विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है।
वहीं, दिसंबर के महीने में उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR में सुबह के समय कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। जिससे सड़क में विजिबिलिटी कम हो रही है। कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 13 से 16 दिसंबर के बीच असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में जमकर बारिश होगी. अरुणाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो रही है।
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी शुरू हो गई है। बदरीनाथ धाम में तापमान अधिकतम 3 डिग्री और न्यूनतम माइनस 4 डिग्री तक पहुंच गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.