कार्यक्रम स्थल से निकलते ही घिरे शिवराज, समर्थकों ने रुकवाया काफिला, जानें पूरी खबर

भोपाल। मध्य प्रदेश को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉ मोहन यादव ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इसी के साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

 शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद कार्यक्रम स्थल से रवाना हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भीड़ ने घेर लिया। समर्थकों ने शिवराज का काफिला रुकवा दिया। जिसके बाद जनता के बीच पहुंचे शिवराज के समर्थन में मामा-मामा के नारे लगे। इस दौरान शिवराज सिंह ने समर्थक युवा और महिलाओं से मुलाकात की। यहां भीड़ ने शिवराज को मुख्यमंत्री न बनाए जाने पर आक्रोश जताया।

 मध्य प्रदेश में बीजेपी ने एक बार फिर पूर्ण बहुमत हासिल कर प्रचंड जीत दर्ज की। जिसके बाद केंद्र ने चौकाने वाला फैसला करते हुए प्रदेश की कमान डॉ. मोहन यादव के हाथों में सौंप दी। जिसके बाद से ही महिलाओं और युवाओं में आक्रोश देखा जा रहा है। शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री न बनाए जाने पर लोगों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.