खंडवा। मेरी लाड़ली बहनाें आज दस तारीख है। खाते में रुपये आ गए कि नहीं आए..।भाजपा आ गई तो पैसे भी आ गए।कांग्रेस अगर आती तो गड़बड़ हो जाती है।भाजपा ने जो वादा किया है वो पूरा करेगी।अब लखपति बहना का सफर शुरू होगा।प्रदेश में मेरी हर बहना की आमदनी अब एक लाख रुपये साल होगी।
यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को खंडवा के संत सिंगाजी धाम में आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को आंसू नहीं बहाने देंगे।दुखी नहीं होने देंगे।आपकी जिंदगी बदलना हमारे जीवन का उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि मेरी हर बहन की आमदनी दस हजार रुपये महीना आमदनी होनी चाहिए। वो हम करेंगे।स्व सहायता समूह का जाल बिछाकर ऐसा करेंगे कि सबकी आमदनी दस हजार रुपये महीना हो जाएगी।इस कदम को आगे बढ़ाना है।
मुख्यमंत्री ने संत सिंगाजी धाम में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने यहां नर्मदा मैया की आरती भी उतारी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित जन समूह को दोनों हाथ उठाकर लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जिताने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि आज तो मैं संत सिंगाजी महाराज के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त करने आनंद की कामना करने आया हूं लेकिन एक संकल्प हम सबको करना है, विधानसभा तो जीत गए लेकिन अब लोकसभा चुनाव जीतकर मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।
लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना के बाद अब ‘लखपति बहना’ का संकल्प है: CM pic.twitter.com/jxuiA5fDGb
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 10, 2023
LIVE: सिंगाजी, जिला खंडवा में आयोजित आभार कार्यक्रम https://t.co/v1yY1bN9Gn
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 10, 2023
किसान भाइयों, संकल्प पत्र का एक-एक वचन निभाएंगे; गेहूं ₹2700 प्रति क्विंटल खरीदेंगे: CM pic.twitter.com/aChJMFx7HJ
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 10, 2023
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज खंडवा जिले के सिंगाजी में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर लाड़ली बहनों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। pic.twitter.com/1MoKQQh0at
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 10, 2023
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.