इंदौर। एरोड्रम थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले दो ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया। आरोपितों की निशानदेही पर खरीदारों को भी पकड़ लिया। आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
टीआइ राजेश साहू के मुताबिक, आरोपित दिनेश मोहन पुरी निवासी नगीन नगर और दीपक रामकिशोर चौहान निवासी नगीन नगर को 14 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा। पूछताछ में पैडलर ने बताया कि उनसे शशांक सोनी (अंबिकापुरी), शरद चौहान (वंदना नगर), उदित नारायण (वंदना नगर), जयरामसिंह जाट (आम्रकुंज कालोनी), दिव्यनारायण पाठक (वंदना नगर) और लक्की उर्फ सागरसिंह बुंदेला (सांवेर रोड़) ब्राउन शुगर खरीदते हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
मंगेतर ने अश्लील फोटो बनाए
इंदौर। आजाद नगर पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके मंगेतर वसीम निवासी सेंधवा के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। युवती का आरोप है कि वसीम ने एडिट कर आपत्तिजनक फोटो बना लिए और इंटरनेट मीडिया पर जारी कर बदनाम किया। चंदन नगर पुलिस ने आरोपित मुबश्शीर उर्फ मुशबीर (मूसाखेड़ी) पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित ने जाली शपथपत्र बनाकर अलिशा नामक युवती से निकाह किया था।
सूने घरों में चोरी करने वाले गिरफ्तार
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा है। आरोपितों से लाखों रुपये कीमती सामान बरामद हुआ है। आरोपित नशे के लिए चोरी करते हैं। एडिशनल डीसीपी जोन-1 आलोक शर्मा के मुताबिक, आरोपित चंदन गणेश अबोले निवासी विद्यानगर (प्रोफेसर कालोनी) और अजय उर्फ चिंटू पुत्र गुड्डू मानकर (विद्यानगर झुग्गी झोपड़ी) है। आरोपितों ने सैटेलाइट टाउनशिप बिजलपुर में चोरी की थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.