वायदा घटने से सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी में स्थिरता

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार शाम तक सोना और चांदी वायदा में बिकवाली का दबाव जारी रहने से मंदी का रुख बना हुआ है। कामेक्स पर सोना दो डालर टूटकर 2033 डालर प्रति औंस और चांदी सात सेंट घटकर 23.88 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में धीमी गति से मंदी का दौर जारी रहा।

इदौर में सोना कैडबरी 100 रुपये घटकर 62600 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं चांदी में सीमित पूछताछ रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए है। चांदी चौरसा गुरुवार के बंद भाव 73800 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही। सोने के घटे दामों पर बाजार में ग्राहकी अच्छी देखने को मिल रही है जो आगे और बढ़ सकती है। कामेक्स सोना ऊपर में 2033 व नीचे में 2026 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.88 तथा नीचे में 23.72 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 62600 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 64000 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 58625 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 62700 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73800 रुपये, चांदी टंच 73900 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 74900 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 73800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 62700 रुपये तथा सोना रवा 62600 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 74200 रुपये तथा चांदी टंच 74100 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 64000 रुपये तथा सोना रवा 64000 रुपये रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 75000 रुपये तथा चांदी टंच 75100 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.