मध्य प्रदेश का कौन होगा मुख्यमंत्री? सस्पेंस बरकरार, ये नेता रेस में शामिल…

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है। मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का फैसला भी रविवार को होगा। इससे पहले तीन नेताओं को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायकों की बैठक होगी। उसके बाद मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह साफ हो जाएगा। भाजपा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के .लक्ष्मण के साथ राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा के नाम तय किए हैं।

मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक दल की बैठक 10 दिसंबर को बुलाई गई है पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में यह बैठक होगी। इसी के साथ 10 दिसंबर को सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा की मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर दिल्ली में भी लगातार मंथन चल रहा है। विधायक दल की बैठक में ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे पर सहमति बनेगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश में 19 साल से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री के पद पर हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2023 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर नहीं लड़ा है। यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा गया और भाजपा को प्रचंड जीत मिली अब मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

यह नेता हैं सीएम की रेस में शामिल

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बताया जा रहा है कि सीएम के चेहरे को लेकर भाजपा ओबीसी पर दांव खेल सकती है और प्रहलाद पटेल भी ओबीसी से ही आते हैं। इसी के साथ नरेंद्र सिंह तोमर के इस्तीफा के बाद उनका नाम भी इस रेस में शामिल है। ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय के साथ मध्य प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और राकेश सिंह भी सीएम की रेस में शामिल हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.