इंदौर। शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम 8 दिसंबर को होंगे। इसमें मुद्रा महोत्सव में प्राचीन मुद्राएं और डाक टिकट देखने का अवसर मिलेंगे। इसके साथ कर्मचारियों के कौशल विकास में वृद्धि के उपाए जानने के इच्छुकों के लिए एम्पलायीज स्किल डेवलपमेंट सीरीज कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। चित्रकला प्रदर्शनी और मेले में भी घूमने जाया जा सकता है। इसके अतरिक्त भागवत कथा भी आयोजित की जाएगी।
– मुद्राओं में किसी की रुचि नहीं होती, लेकिन आप मुद्राओं के इतिहास के साथ उनके अलग-अलग स्वरूप को निहारना चाहते हैं तो गांधी हॉल पहुंच जाएं। यहां तीन दिनी मुद्रा महोत्सव -2023 में सुबह 11 बजे शाम 7 बजे तक मुद्राओं के साथ ही फासिल्स, दुर्लभ डाक टिकट भी देख सकेंगे।
– पढ़ने में यदि आपकी रुचि है और दिन का खाली वक्त आप किताबों के बीच गुजारना पसंद करते हैं तो शहर के मध्य इसका उम्दा विकल्प है। रीगल सर्कल के समीप स्थित शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय के रिडर्स रूम में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आप पढ़ने का शौक पूरा कर सकते हैं।
– कर्मचारियों के कौशल विकास में वृद्धि के उपाए जानने के इच्छुकों के लिए एम्पलायीज स्किल डेवलपमेंट सीरीज कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से जाल सभागृह में होगा। इसमें स्किल ट्रेनर त्रिलेखा पाठक संबोधित करेंगे।
– रंगबिरंगी मछलियों की खूबसूरत दुनिया निहारने, मेले का आनंद लेने और बच्चों के साथ अच्छा वक्त गुजारने की इच्छा है तो शाम 4 बजे बाद महालक्ष्मी नगर मैदान जा सकते हैं। यहां लगा मेला और उसमें बना टनल एक्वेरियम आपको सुकून भी देगा और अच्छा वक्त बिताने का मौका भी देगा।
– मां ग्रुप कारड़ा परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन विनय नगर वाक गार्डन, केशरबाग रोड पर किया जा रहा है। इसमें आचार्य पं. पुष्पानंदन महाराज प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक संबोधित करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.