नए मुख्यमंत्री नाम की चर्चाओं के बीच श्योपुर में कार्यकर्ता के घर पहुंचे शिवराज, बोले- लखपति बहना योजना तैयार

श्योपुर।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर में भाजपा कार्यकर्ता के आवास का दौरा किया। सीएम ने कहा कि “आज, मैं अपनी बहन के घर आया और बहनों ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया वह अविश्वसनीय है। उन्होंने रक्षा सूत्र बांधा और आशीर्वाद दिया…अब लाडली बहना से बहनों को लखपति बनाने के लिए नीतियां तैयार हैं और स्वयं के सहयोग से -सहायता समूहों की कमाई लगातार बढ़ेगी और वे गरीबी से छुटकारा पाकर आत्मसम्मान और खुशहाली के साथ अपना जीवन व्यतीत करेंगे। यही हमारा संकल्प है।”

विधानसभा चुनाव में जिन जिलों में भाजपा को सफलता नहीं मिली है, ऐसे जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दौरा करना शुरू कर दिया है। मिशन 29 के तहत वह कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। मंगलवार को छिंदवाड़ा से मुख्यमंत्री ने इस मिशन की शुरुआत की। इस मिशन के तहत उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं में जाेश भरेंगे।

#WATCH | Sheopur: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan visits BJP worker’s residence; says, “Today, I came to our sister’s home and the love and blessings sisters shower is incredible. They tied the Raksha Sutra and gave blessings…Now the policies are ready to make sisters… pic.twitter.com/tuuVmwyZqy

— ANI (@ANI) December 7, 2023

वह यहां दोपहर 12.30 बजे के लगभग हेलीकाप्टर से श्योपुर पहुंचे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.