सिवनी। जिले के थाना धूमा क्षेत्र अंतर्गत धपारा गांव में खेत के कुएं में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तीनों अपने खेत में फसल में दवाई डालने गए हुए थे और इसी दौरान कुएं से पानी निकालने के दौरान अर्पित को कुएं में गिरते देख उसे बचाने के लिए पिता और पुत्री भी कुएं में उतरे जिससे पिता और पुत्री भी कुएं में डूब गए जिनकी मोके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से मृतकों के शव को कड़ी मशक्कत कर निकाल लिया गया।
जहां पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना से पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया है। वहीं एक ही परिवार के पिता पुत्र और पुत्री यानी तीन लोगों की मौत होने से गांव में मातम छा गया है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के साथ फग्गनसिंह कुलस्ते ने भी दुःख जताते हुए सरकार से सहायता राशि प्रदान की बात सोशल मीडिया के माध्यम से की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.