लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर हैं। सीएम योगी पीएम आवास में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। साथ ही योगी गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। सीएम योगी के दिल्ली दौरे को लेकर चर्चाओं का बाजार गरमा गया है। माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की योजनाओं पर काम कर रहे हैं।
दरअसल, राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा लंबे समय से चल रही है। इसके अलावा यूपी के नए प्रभारी के नाम पर मंथन भी जारी है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में सीएम योगी गुरुवार को केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो सकती है। राज्य में करीब 6 महीने से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जारी है।
राजभर आए दिन योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने का कर रहे दावा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में वापसी के बाद से उनके योगी कैबिनेट में शामिल किए जाने की चर्चा तेज है। वहीं, पूर्वांचल में ओबीसी के चर्चित नेताओं में से एक दारा सिंह चौहान की भी योगी कैबिनेट में वापसी की चर्चा है। हालांकि, वे घोसी विधानसभा उप चुनाव में हार चुके हैं। राजभर आए दिन योगी मंत्रिमंडल में जल्द शामिल होने का दावा कर रहे हैं। इस वजह से मुख्यमंत्री का दौरा अहम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, 5 से 6 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। जिसमें आकाश सक्सेना के नाम भी चर्चा में हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.