रेलवे लेकर आया शानदार टूर पैकेज, मात्र इतने रुपये में कराएगा मां वैष्‍णो देवी के दर्शन, मिलेंगी ये सुविधाएं

साल का अंतिम महीना चल रहा है और ठंड का मौसम भी है। अगर मौसम का मजा लेने के लिए आप कही घूमने का प्लान कर रहे हैं और उस लिस्ट में वैष्‍णो देवी का नाम भी शामिल है तो आपके लिए बड़े काम की खबर है। दरअसल, रेलवे ने शानदार पैकेज पेश किया है। इसके लिए आपको कंफर्म टिकट नहीं मिलने और लंबी कतार में लगने वाली टेशन भी नहीं लेना पड़ेगा। मात्र 1700 रुपये रोज में चुकाकर आप एसी से सुविधाजनक सफर कर सकते हैं और फाइव स्‍टार होटल में रुक सकते हैं। जानिए कैसे

रेलवे का माता वैष्‍णो देवी पैकेज 

आईआरसीटीसी ने माता वैष्‍णो देवी नाम से एक पैकेज हाल ही में लांच किया है। ये तीन रात और चार दिन का टूर पैकेज  है, जो 10 दिसंबर से रोजाना ट्रेन दिल्‍ली से चलेगी। हालांकि, यह पैकेज कामकाजी दिनों के लिए है। छुट्टियों में इसकी बुकिंग नहीं की जा सकती है। IRCTC टूरिज्‍म की साइट पर जाकर आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। ट्रेन नई दिल्‍ली से रोजाना रात 10.40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे जम्‍मू पहुंचेगी। यहां से वाहनों से कटरा पहुंचेंगे। फिर सरस्‍वती भवन में यात्रा पर्ची लेंगे। फिर होटल पहुंचकर चेक इन करेंगे।

मिलेगी ये सुविधाएं

  • होटल में 6795 रुपये देकर एक रूम में तीन लोग रुकेंगे। वहीं, अगर आप रूम में दो लोग रुकना चाहते हैं तो 7855 रुपये चुकाने होंगे। अकेले रुकने के लिए 10395 देने होंगे।
  • अगर आपके साथ पांच से 11 साल की उम्र का बच्‍चा है और आप होटल में उसके के लिए बेड चाह रहे हैं तो उसका कुल 6160 रुपये और बेड नहीं चाह रहे हैं तो 5145 रुपये चुकाने होंगे।
  • नाश्‍ता करने के बाद वाहन आपको वाणगंगा में छोड़ेगा।
  • यहां से चढ़ाई चढ़कर दर्शन करेंगे और रात तक वापस होटल आ जाएंगे। यहां आपको रात का भोजन मिलेगा।
  • अगले दिन दोपहर 12 बजे यहां से चेक आउट करना होगा। फिर आप बस द्वारा जम्‍मू पहुंचेंगे।
  • रास्‍ते में आपको लंच मिलेगा।
  • इस पैकेज के तहत जम्‍मू में साइट सीन दिखाए जाएंगे।
  • इसके बाद आपको शाम को जम्‍मू स्‍टेशन में ड्रॉप कर दिया जाएगा।
  • यहां से राजधानी पकड़कर आप दिल्‍ली वापस आ जाएंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.