जबलपुर। मदन महल पुलिस ने बर्फानी सिक्युरिटी सर्विसेज के संचालक रीतेश टंडन के विरुद्ध बंधक बनाकर मारपीट करने, धमकी देने और एससीएसटी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अपराध कायम किया है। रीतेश टंडन ने अपने ही कर्मचारी को अपने नेपियर टाउन के आफिस में साढ़े सात घंटे तक बंधक बनाया और वहां उसे निर्वस्त्र कर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपित ने कर्मचारी के माता-पिता को भी फोन पर अपशब्द कहे।
14 माह से काम कर रहा था
मदन महल पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सीओडी कालोनी गोकलपुर निवासी सुशांत नाहर बर्फानी सिक्युरिटी सर्विसेज में 14 माह से काम कर रहा था। वह वहां नगर निगम से सम्बंधित काम देखता था। सिक्युरिटी सर्विसेज के संचालक रीतेश टंडन का नगर निगम में कुछ रकम रुकी हुई थी, जो मिल नहीं पा रही थी। इससे रीतेश टंडन नाराज था। 24 नवम्बर की दोपहर लगभग डेढ़ बजे रीतेश ने सुशांत को नेपियर टाउन के अपने आफिस बुलाया। जहां उसे जातिसूचक अपशब्द कहे।
बैडरूम में निर्वस्त्र कर पीटा
रीतेश ने इसके बाद सुशांत को खींचा और आफिस में बने अपने बैडरूम में ले गया। जहां रीतेश ने सुशांत से बुरी तरह से मारपीट की। उसे चांटे मारे। जूते मारे। रात लगभग आठ बजे तक रीतेश ने सुशांत को वहीं बंधक बनाकर रखा। सुशांत बार-बार माफी मांगते हुए घर जाने की बात कहता रहा, लेकिन रीतेश नहीं माना। इतना ही नहीं रीतेश ने सुशांत के माता-पिता को भी फोन लगाकर अपशब्द कहे।
घटना के बाद सुशांत ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने बर्फानी सिक्युरिटी सर्विसेज के संचालक रीतेश टंडन पर बंधक बनाने, मारपीट करने, धमकाने और एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
-प्रवीण सिंह, थाना प्रभारी, मदन महल
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.