भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत हासिल की है। पूर्ण बहुमत के साथ आई बीजेपी ने कांग्रेस को बुरी तरह से हराया है। जिसके बाद कांग्रेस ईवीएम पर सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की गई है जिसके चलते कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा।
कांग्रेस के ईवीएम के सवाल पर सीएम शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा कि ईवीएम पर सवाल है तो फिर छिंदवाड़ा की 7 सीट कांग्रेस कैसे जीत गई। उनके पास ईवीएम पर सवाल उठाने के अलावा दूसरा कोई मुद्दा नहीं है। इस दौरान सीएम शिवराज का बड़ा बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा दिल्ली की जगह कल छिंदवाड़ा जाऊंगा। छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूंगा। हम यहा सारी सीट हारे हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विधानसभा चुनाव हो गया है जिसमें बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल की है। लेकिन अब लोकसभा की तैयारी में जुटना है। इस बार छिंदवाड़ा सीट भी बीजेपी के खाते में आएगी। आगे उन्होंने कहा कि मैंने कभी पद के लिए काम नहीं किया पार्टी के लिए काम किया है और आगे भी करूंगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.