एक माह पहले लापता किशोरी मुंबई में पड़ोसी के साथ मिली

ग्वालियर। एक माह पहले पड़ाव इलाके से लापता हुई किशोरी मुंबई में मिली है। वह पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ वहां मिली है। पड़ाव थाने की टीम दोनों को ग्वालियर के लिए लेकर रवाना हो गई है। अब यहां पूछताछ की जाएगी। इसके बाद पूरी कहानी स्पष्ट होगी। पड़ाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मणपुरा इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। वह घर से बाजार जाने की कहकर निकली थी, इसके बाद घर नहीं लौटी। परिवार वालों ने ढूंढा, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो स्वजन ने अपहरण का मामला पड़ाव थाने में दर्ज करवाया था। इसके बाद पड़ाव थाने की पुलिस टीम उसकी तलाश में लग गई और जांच में कुछ अहम सुराग मिले।

युवक के मोबाइल की लोकेशन मुंबई मिली थी

स्वजन ने संदेह जताया था कि पड़ोस में रहने वाला चंदू गुजराती उसका अपहरण कर ले गया है। किशोरी के स्वजन पुलिस अधिकारियों से भी मिले थे। चंदू गुजराती के मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर लगाया। उसकी तलाश शुरू की गई। उसकी लोकेशन मुंबई में मिली। इसके बाद टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। मुंबई में रेलवे स्टेशन के पास से उसे पकड़ लिया। चंदू के साथ किशोरी भी मिल गई। अब टीम उसे लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है। यहां महिला पुलिस अधिकारी उससे बात करेगी, इसके बाद स्पष्ट होगा कि उसे चंदू क्यों ले गया था, यहां उसके साथ कुछ गलत तो नहीं हुआ। पड़ाव थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि मंगलवार तक टीम दोनों को लेकर आ जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.