राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान राघव चड्ढा का निलंबन रद्द करने को लेकर बीच का रास्ता सुझाया था। इस सुझाव पर अमल के बाद राघव चड्ढा का राज्यसभा से निलंबन रद्द कर दिया गया है।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा से कहा था कि इस मामले पर राज्यसभा के सभापति से माफी मांग लें, इसके बाद निलंबन रद्द करने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा।
इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा को राज्यसभा से अनिश्चितकाल तक के लिए निलंबित किये जाने के मसले पर कड़ा ऐतराज जताया था. कोर्ट ने कहा था कि सदन के किसी प्रतिष्ठित सदस्य को इस तरह हमेशा के लिए निलंबित नहीं किया जा सकता. कोर्ट का कहना था कि निलंबन एक दिन या एक सत्र के लिए होता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.