बाथरूम में लगा रखा था हिडन कैमरा, किराएदार युवती से छेड़छाड़

उज्जैन। मक्सी रोड स्थित आरती डायग्नोस्टिक लैब संचालक ने किराएदार युवती की बाथरूम में हिडन कैमरा लगा रखा था। रविवार को युवती ने कैमरा देख लिया। विरोध जताया तो संचालक ने युवती को कमरे में बंद कर छेड़छाड़ की। मामले में युवती ने माधवनगर पुलिस को शिकायत की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि शाजापुर निवासी युवती इंदौर से लैब टैक्निशियन का कोर्स कर रही है। बीते चार माह से वह मक्सी रोड स्थित आरती डायग्नोस्टिक लैब के संचालक अंकुर पुत्र राजेश गोलस निवासी अलकापुरी कालोनी के यहां किराए से रह रही है।

रविवार को युवती का बाथरूम में कांच के बाक्स पर गलती से हाथ लग गया था। जिससे बाक्स खुल गया और अंदर छुपा कैमरा नजर आया था। इस पर युवती ने अंकुर से शिकायत की तो उसका कहना था कि यह सेंसर है।

युवती का आरोप है कि अंकुर ने कमरे में बंदकर उसके साथ छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी दी। इस पर युवती ने अपने स्वजन को फोन कर घटनाक्रम की जानकारी दी। मामले में उज्जैन के माधवनगर पुलिस को शिकायत की गई है। पुलिस ने आरोपित अंकुर के खिलाफ धारा 342, 354, 354 ग, 506 के तहत केस दर्ज किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.