नई दिल्ली। वॉट्सऐप ने नए आईटी कानून के तहत भारत में बड़ी कार्रवाई की है। वॉट्सऐप ने अक्टूबर महीने में 75 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया था। वॉट्सऐप मैटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग कंपनी है।
मेटा हर महीने बैन हुए अकाउंट्स की जानकारी साझा करता है। उसने बताया कि 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक उसने 75 लाख 48 हजार अकाउंट्स को बैन कर दिया है। इन अकाउंट्स को 19 लाख 19 हजार यूजर्स ने शिकायत की थी, उससे पहले ही इनको बैन कर दिया। अक्टूबर महीने में ही वॉट्सऐप को 9,063 शिकायतें अकाउंट्स से संबंधित की गई थीं।
क्यों लगता है बैन?
वॉट्सऐप के इन अकाउंट्स को बैन करने के लिए कंपनी की अपनी पॉलिसी है। कंपनी तभी इन अकाउंट्स को बैन करती है, जब इन अकाउंट्स के बारे में शिकायत मिलती है। अगर अकाउंट से किसी को आपत्तिजनक मैसेज भेज जा रहे हों, तो कंपनी उनको बैन कर देती है। सितंबर महीने में भी वॉट्सअपन ने आईटी कानून के तहत भारत में ही 71.1 लाख अकाउंट को बैन कर दिया था। वॉट्सऐप की तरफ से शिकायत मिलने पर हर महीने से कार्रवाई की जाती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.