पहले पिछड़ा वर्ग और फिर अजजा से लड़ा पंचायत चुनाव, मामला दर्ज

कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र की बरछेका ग्राम पंचायत से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अलग-अलग जाति वर्ग से पंचायत चुनाव लड़ने का मामला प्रकाश में आया है। जिला एवं न्यायालय के आदेश के बाद शुक्रवार शाम पुलिस ने महिला के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि बरछेका निवासी अहिल्या बर्मन (39) ने वर्ष 2009 के ग्राम पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए सरपंच का चुनाव लड़ा था। इसके बाद वर्ष 2015 में ग्राम पंचायत में सरपंच का पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षित हो गया।

इस चुनाव में भी अहिल्या बर्मन ने फिर से दावेदारी पेश की और इस बार अनुसूचित जनजाति वर्ग का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए चुनाव लड़ लिया। चुनाव में जीतने के बाद फूलचंद विश्वकर्मा ने न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया था।

परिवाद पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने संबंधित के विरुद्ध मामला दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने अहिल्या बर्मन के विरुद्ध धोखाधड़ी व छलपूर्वक दस्तावेजों की कूटरचना करते हुए लाभ अर्जित करने का मामला दर्ज किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.