जबलपुर। माढ़ोताल के कठौंदा तालाब में एक बदमाश की लाश मिली। उसके मुंह पर कपड़ा बंधा था। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि कई गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुके बदमाश रसल चौक निवासी अनीराज नायडू उर्फ अनीराज अन्ना की लाश शुक्रवार को माढ़ोताल के कठौंदा तालाब में मिली। सूचना मिलते ही माढ़ोताल पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को पानी से निकलवाया, तो देखा कि उसके चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था। पुलिस ने शव को मेडिकल अस्पताल की मरचुरी में रखवा दिया है। शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होगा।
टैटू से हुई पहचान
शुक्रवार दोपहर के वक्त तालाब में शव उतारने की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को निकलवाया। शव चार से पांच दिन पुराना लग रहा था। उसके दोनों हाथों में टैंटू बना हुआ था। जिसके आधार पर उसकी पहचान अनीराज के रूप में हुई। पुलिस ने उसके स्वजनों को बुलाया, तो स्वजनों ने भी मृतक की पहचान अनीराज के रूप में की।
कुछ माह पूर्व छूटा था
अनीराज के खिलाफ ओमती, विजय नगर, कोतवाली और बेलबाग कई सारे आपराधिक प्रकरण दर्ज थे। अनीराज को कुछ माह पूर्व ओमती पुलिस ने बराट रोड से गिरफ्तार किया था। उसे जेल भेज दिया गया था। कुछ माह पूर्व ही वह जेल से बाहर आया था। अनीराज की शहर के कई बदमाशों से दुश्मनी थी। पुलिस अब उन बदमाशों का पता लगा रही है, जिनसे अनीराज का विवाद चल रहा था।
25 नवम्बर को गया था बहन के घर
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि अनीराज 25 नवम्बर की दोपहर रामपुर में रहने वाली अपनी बहन के घर गया था। उसी दिन रात को उसे विजय नगर अंतर्गत जीरो डिग्री में देखा गया था।
कठौंदा तालाब में मिला शव की पहचान बदमाश अनीराज नायडू के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध कई अपराधिक प्रकरण दर्ज थे। 25 नवम्बर को वह अपनी बहन के घर गया था, उसी रात वह विजय नगर में भी देखा गया था। पीएम से पता चल पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
-विपिन ताम्रकार, थाना प्रभारी, माढ़ोताल।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.