अयोध्या। अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर का कार्य तेजी चल रहा है। मंदिर में छोटी छोटी और खूबसूरत नक्कासी का पूरा ध्यान रखा गया है। वहीं अब सिर्फ भक्तों को इंतजार है तो सिर्फ रामलला के मंदिर में विराजमान का। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए सभी प्रदेशों में कलश भेजकर आमंत्रित किया गया है। 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। बता दें कि ट्रस्ट ने इस साल 31 दिसंबर तक मंदिर की पहली मंजिल का निर्माण कार्य पूरा करने का फैसला किया है।
भगवान राम के विराजमान होने से पहले भगवान राम लला की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आमंत्रण पत्र के बांटने का भी सिलसिला शुरू कर दिया गया है। डाक विभाग की तरफ से अयोध्या के प्रमुख साधु संतों को बाकायदा आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। आमंत्रण पत्र राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से भेजा जा रहा है।
राम मंदिर ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्राण प्रतिष्ठा के मध्य नगर लगभग 6000 से ज्यादा लोगों को आमंत्रण पत्र पूरे देश में भेजा जा रहा है। जिनमें से 4000 साधु संतों को यह आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। 22 जनवरी को भव्य आयोजन हो रहा है। कार्ड देने का काम शुरू हो गया है… कार्ड के साथ जरूरी निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.