छिंदवाड़ा के पीजी कालेज जाने वाला मार्ग तीन दिनों के लिए बंद

छिंदवाड़ा। मतगणना के दृष्टिगत शुक्रवार की सुबह से मतगणना दिवस तक धरमटेकडी से नरसिंहपुर नाके की तरफ पीजी कॉलेज के सामने से होकर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिए गए हैं। मतगणना स्थल में विधानसभा वार मतगणना कक्ष बनाए गए हैं।

3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन अलर्ट

कलेक्टर ने एक दिन पहले विशेष दिशा निर्देश जारी करते हुए मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी अनावश्यक व्यक्ति के प्रवेश को प्राय प्रतिबंधित कर दिया है वहीं मतगणना स्थल पर जाने वाले कर्मचारी और प्रत्याशियों के मतगणना एजेंटों को कैलकुलेटर और मोबाइल ले जाना भी प्रतिबंधित किया गया है।

मतगणना कार्य निष्पक्ष कराने के लिए धारा 144 लागू

मतगणना कार्य निष्पक्ष और शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने कलेक्टर पुष्प द्वारा धारा 144 लागू करते हुए प्रतिबन्धात्मक आदेश भी जारी किया गया है। जिसके तहत मतगणना स्थल पीजी कॉलेज में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा। तो वही सौ मीटर के दायरे में कोई भी व्यक्ति वाहन नहीं ले जा सकेगा।

मोबाइल और केलकुलेटर ले जाने पर प्रतिबंधित

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत मतगणना के दौरान पीजी कॉलेज के भीतर मोबाइल और केलकुलेटर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही मतगणना स्थल के भीतर धूम्रपान व मद्यपान पर प्रतिबंध रहेगा। जारी आदेश के तहत मतगणना स्थल भवन की परिधि के 100 मीटर की दूरी में किसी भी वाहन के आने की अनुमति नहीं होगी और मतगणना केन्द्र की 100 मीटर की दूरी के अंदर सभी प्रकार के हथियार प्रतिबंधित रहेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.