बुरहानपुर। निंबोला थाना क्षेत्र की बोलती पहाड़ी के जंगल में पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव मिला है। शुक्रवार सुबह आसपास के चरवाहे बकरियां चराने जंगल में करीब डेढ़ किमी अंदर तक चले गए थे। वहां उन्हें एक पेड़ पर रस्सी से लटका शव नजर आया तो पुलिस को सूचना दी।
एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक के पास से पहचान संबंधी कोई कागज नहीं मिला है। हालांकि उसके हाथ में एक टैटू बना है और पास में दरयाब सिंह नाम लिखा है।
थाना प्रभारी राहुल कांबले ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए नेपानगर सहित आसपास के अन्य थानों को भी तस्वीर और जानकारी भेजी गई है। थानों से गुमशुदा लोगों की जानकारी भी मंगाई गई है।
हत्या के नहीं मिले प्रमाण
प्रथम दृष्टया पुलिस को जांच के दौरान हत्या का कोई प्रमाण नहीं मिला है। इसलिए पुलिस ने इसे मर्ग के रूप में दर्ज कर जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर और स्पष्ट हो सकेगी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल से शराब की बोतल और मृतक के जेब से एक हजार रुपये भी मिले हैं।
जिससे स्पष्ट है कि उसके साथ लूटपाट जैसी घटना नहीं हुई। संभवत: मृतक ने किसी कारणवश जंगल में जाकर आत्महत्या की होगी। शव दस दिन से ज्यादा पुराना होने के कारण काफी गल चुका था और सामने की ओर कीड़े भी लग गए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.