अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोधन के समीप जंगल में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला है जिसके आंख के ऊपर चोट के निशान मिले हैं। युवक का शव घर के सदस्य खोजबीन के दौरान देखे थे। मृतक का नाम गुड्डू प्रसाद पिता बाबूलाल भैना 28 वर्ष निवासी ग्राम गोधन है। शव मिलने के बाद जैतहरी पुलिस को सूचना दी गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरी रात घर नहीं आया
थाना प्रभारी प्रकाश कौल ने बताया कि गुड्डू बुधवार रात बिना खाना खाए पीए और किसी को बाहर कहां जा रहा है, जानकारी दिए निकल गया था। पूरी रात घर नहीं आया। इसी तरह गुरुवार को भी पूरे दिन घर के सदस्य और पास पड़ोस के लोग पता तलाश करते रहे पर कोई जानकारी नहीं हुई। शुक्रवार की सुबह ग्राम गोधन से लगे रामघाट स्थित अमिलिहा जंगल के सागौन की नर्सरी में ढूंढने के दौरान गुड्डू का शव संदिग्ध हालत में झाड़ियां के बीच पड़ा मिला।
गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर है
थाना प्रभारी बोले- यह घटनास्थल मृतक के गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के बाईं आंख के ऊपर चोट के निशान मिले हैं और मुंह से झाग भी निकला हुआ था। दोपहर को जैतहरी पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव पंचनामा कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल की। घटनास्थल के आसपास सुराग ढूंढने के लिए डाग स्क्वाड बुलाकर मदद भी ली गई लेकिन कोई ठोस सफलता नहीं मिली।
घटना वाले दिन मोबाइल छोड़कर आ गया था
पुलिस के अनुसार युवक की हत्या हुई है। बताया गया मृतक के मोबाइल भी रखता है लेकिन घटना रोज वह घर पर ही मोबाइल छोड़कर आ गया था। अनुमान लगाया गया कि गांव के ही किसी व्यक्ति के साथ नर्सरी तक पहुंचा और किसी भी बात को लेकर झगड़ा विवाद के बाद मामला हत्या तक पहुंच गया। मुंह से झाग निकलने पर जहरीले दवा के सेवन को लेकर भी पुलिस पड़ताल कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.