इंदौर में समलैंगिक से संबंध बनाना चाहते थे, मना किया तो चाकू मारे, रुपये और मोबाइल लूटा

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात लूट की घटना हो गई। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी रही। शाम को आरोपित पकड़े तो मामला कुछ और ही निकला। जिस व्यक्ति के साथ घटना हुई वह समलैंगिक निकला। आरोपित उसके साथ संबंध बनाना चाहते थे।

एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्रसिंह के मुताबिक कलाली मोहल्ला निवासी युवक ने 800 रुपये और फोन लूटने की रिपोर्ट लिखवाई थी। उसने कहा कि एक आरोपित लिफ्ट लेकर बैठा और दो साथियों को बुलाकर लूट लिया। विरोध करने पर चाकू भी मार दिए।
पुलिस ने फुटेज के आधार पर नाबालिग को पकड़ा तो बताया युवक (घायल) ने लिफ्ट दी थी। रामनगर में शासकीय स्कूल के पास रुके। संबंध बनाने के बाद दो दोस्तों को बुलाया और संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया। विरोध करने पर साथियों ने चाकू मार दिया। पुलिस के मुताबिक मामले में नाबालिग सहित विशाल और राज को गिरफ्तार किया है।

राउंडर से छात्र को गोदने के मामले में स्कूल के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर जब्त

एरोड्रम क्षेत्र स्थित निजी स्कूल में चौथी कक्षा के छात्र के पैर में राउंडर से 100 से अधिक घाव करने के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर जब्त कर ली है। जांच में अभी तक बच्चों के बीच विवाद से जुड़ा कोई फुटेज नहीं मिला है। बाल कल्याण समिति ने भी घटना के बारे में पुलिस से जानकारी मांगी है।

मालूम हो कि शुक्रवार को कक्षा चौथी में पढ़ने वाले चार विद्यार्थी शिक्षक नहीं आने के बाद खेलने लगे। थोड़ी देर बाद तीन छात्रों ने एक छात्र को राउंडर से घायल कर दिया। इस बारे में माता-पिता को पता चलते ही पुलिस में शिकायत की है। रविवार को आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार से पीड़ित छात्र के सहपाठियों से चर्चा की।

उसके बाद शिक्षकों से बातचीत की है। प्राचार्य ने विवाद की बात से इन्कार रिया है। पुलिस ने छात्रों पर किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। गुरुवार को स्कूल की सीसीटीवी कैमरे की डीवीडी को जब्त कर लिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.