इंदौर। Samsaptak Yog: ग्रह निश्चित अंतराल पर योग बनाते हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जिसका असर 12 राशियों पर देखने को मिलता है। बृहस्पति ग्रह मेष राशि में विराजमान है। शुक्र तुला राशि में गोचर कर चुका है। जब दोनों ग्रह आमने-सामने आते हैं तो समसप्तक योग बनता है। इस योग से कुछ राशियों के धन-दौलत में वृद्धि की संभावना है। तो जानें ये लकी राशियां कौन-सी हैं।
वृष राशि
वृष राशिवालों के लिए समसप्तक योग शुभकारी हो सकता है। शुक्र के 7वें भाव में गोचर से बिजनेस में उन्नति मिल सकती है। शादी के प्रस्ताव मिल सकते हैं। घर में सबकुछ व्यवस्थित रहेगा। धार्मिक कार्यक्रम में जाने से मानसिक शांति महसूस होगी। छात्रों की पढ़ने में रुचि बढ़ेगी।
मिथुन राशि
समसप्तक राजयोग मिथुन राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। इस दौरान कला क्षेत्र से जुड़े जातकों को लाभ होगा। संतान संबंधी शुभ सूचना मिल सकती है। रुका हुआ पैसा मिल सकता है। लव अफेयर में नजदीकियां आएंगी। पुराना विवाद सुलझ जाएगा।
कर्क राशि
शुक्र आपकी राशि से चौथे स्थान पर गोचर कर रहा है। इस अवधि में नया वाहन खरीद सकते हैं। प्रोफेशनल्स को इस दौरान लाभ मिलने के योग है। वैवाहिक जीवन मंगलकारी रहेगा। करियर संबंधी किसी समस्या को लेकर वरिष्ठ से उचित सलाह प्राप्त होगी।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.