निगम आयुक्त द्वारा महाप्रबंधक के घर बुलडोजर भेजने की निंदा, बिजली कनेक्शन काटने के नोटिस पर कार्रवाई

ग्वालियर। महाप्रबंधक शहर वृत के निज निवास पर आयुक्त नगर निगम ग्वालियर द्वारा की गई की निंदा मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ ने की है। इस मामले को लेकर लामबंद हुए सहायक अभियंता, कार्यपालक निदेशकों ने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

बिजली बिल भुगतान नहीं होने पर बवाल

ज्ञापन में बताया गया कि ऊर्जा विभाग के निर्देश पर विद्युत बिल भुगतान नहीं होने की स्थिति में विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाती है। नगर निगम ग्वालियर से संबंधित विद्युत बिलों के भुगतान के लिए कहा गया था। लेकिन नियत अवधि में बिजली बिल भुगतान नहीं किया गया है। बिजली बिल भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काटने का नोटिस जारी किया गया।

आयुक्त नगर निगम पर आरोप

आयुक्त नगर निगम ग्वालियर द्वारा बिजली बिल का भुगतान न करते हुए कनेक्शन काटने की नियमानुसार की गई कार्रवाई को व्यक्तिगत लेते हुए महाप्रबंधक शहर वृत नितिन मांगलिक के निज निवास जो लगभग 35 वर्ष पहले से निर्मित है पर बुलडोजर भेजकर जो काम किया गया उससे उनके परिवारी जन भयभीत व असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ आयुक्त नगर निगम ग्वालियर द्वारा किसी जिम्मेदार विद्युत अधिकारी के प्रति व्यक्तिगत रूप से की गई कार्यवाही की निंदा करता है साथ भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति न हो इसके लिए उचित कार्रवाई करने का आग्रह करता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.