ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर तैयार शो अटल की लांचिंग 5 दिसंबर को एण्ड टीवी पर होगी। यह शो सोमवार से शुक्रवार तक रात 8 बजे दिखाया जाएगा। इस शो का शूट ग्वालियर फोर्ट स्थित मानसिंह पैलेस और चंबल नदी के किनारे हुआ। लगभग 20 दिन यहां शूट चला, जिसमें शहर के लगभग 40 कलाकारों को भाग लेने का मौका मिला। इसमें अटल व अटल के पिता का शूट किया गया। यह शो यूफोरिया प्रोडक्शन्स की ओर से है। इसमें मुख्य किरदार में बव्योम ठक्कर हैं।
अटलजी का बचपन यहां हुआ शूट, ग्वालियर से लिए कंटेंट भी शो में शामिल किए
ग्वालियर चंबल में बाल अटल बने व्योम ठक्कर, उनके पिता कृष्णा बिहारी वाजपेयी, दादा श्यामलाल वाजपेयी व मां कृष्णा देवी के सीन शूट हुए। शो के प्रोडक्शन टीम के अनुसार अटलजी और ग्वालियर का पुराना नाता रहा है। वे ग्वालियर में काफी समय रहे। इसीलिए हमने ग्वालियर को चुना और शूट किया। इसके साथ ही शो के लिए कुछ कंटेंट भी इकट्टठे किए। ग्वालियर चंबल में हुए शूट में पूरा ग्रामीण परिवेश दिखाया गया। अटल जी का बचपन को यहां शूट किया गया। इस शो में किले से शहर का नजारा भी लिया गया है, जिसे शो में दिखाया जाएगा।
मुझे अटलजी के किरदार में उतरने का मौका मिला
नई दुनिया से बात करते हुए बाल अटल उर्फ व्योम ठक्कर ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे अटलजी के किरदार में उतरने का मौका मिला और उनके शहर में आने का। ग्वालियर में मैं शूटिंग के लिए काफी समय रहा। किला पहली बार देखा। इस शो के जरिए मैंने हमारे अटल जी के बारे में बहुत कुछ जाना है, जो इतिहास की किसी किताब या व्यक्ति से मुझे इतनी आसानी से पता नहीं चलता। यह इतिहास के किसी रोल-प्ले वाली क्लास की तरह है, जो बेहद मजेदार है।
एक बात समान
मेरे और अटलजी के बड़े सपने व्योम ठक्कर ने कहा मुझे बाल अटल का सेंस आफ ह्यूमर और कविताएं बहुत अच्छी लगती हैं। हालांकि मेरे अंदर ये गुण नहीं हैं, लेकिन मैं उनकी तरह जिज्ञासु हूं और मुझे लगता है कि हम दोनों के सपने बड़े हैं, जो हमें एक जैसा बनाते हैं। उम्मीद करता हूं कि एक दिन मैं भी उनकी तरह महान बन पाऊं। शो से संदेश: छाेटे होकर भी देख सकते हैं बड़े सपने मेरी उम्र के बच्चे इस शो से यह सीखेंगे कि आप छोटे होकर भी बड़े सपने देख सकते हैं और दयालु तथा बहादुर बन सकते हैं। मेरा किरदार दिखाता है कि महान नेताओं ने भी बचपन में बड़े दिल और सपनों के साथ शुरूआत की थी। यह खुद पर भरोसा करने और जिस पर आप विश्वास रखते हैं, उसके साथ आगे बढ़ने के बारे में है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.