सदन में योगी सरकार पर अखिलेश का बड़ा आरोप, बोले- मरीजों को प्राइवेट अस्पताल भेजते हैं सरकार के एजेंट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की विधानसभा के शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेस ने आरोप लगाया कि जानबूझकर सरकारी सेवाएं खत्म की जा रहीं हैं। विधानसभा में करहल से सदस्य अखिलेश यादव ने कहा- पूरे उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चाहे वह जिला अस्पताल हो, पीएचसी, सीएचसी हो या मेडिकल कॉलेज हो। ये सरकार जानबूझकर सरकारी व्यवस्थाओं को इसलिए खत्म कर रही है जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा प्राइवेट में इलाज कराएं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक अस्पताल में उनके (सरकार के) एजेंट होते हैं, जो मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजते हैं। सपा नेता ने कहा कि सामान्य बीमारियों का इलाज अस्पतालों में नहीं है। अस्पतालों की तस्वीरें जो अखबारों में देखने को मिलती है बड़ा दुःख होता है। डेंगू जैसी बीमारी का जो सरकार इलाज न कर पा रही हो वह सपना देख रही है वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का।
अखिलेश इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने किसानों के मुद्दे को लेकर मौजूदा सरकार जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस स्टेट गवर्नमेंट का रेवेन्यू सरप्लस है क्या आप किसानों को सुविधा देंगे। अगर आप किसानों को सुविधा देंगे तो उनकी आय बढ़ेगी, दोगुनी तो सपना है लेकिन कम से कम बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर रेवेन्यू सरप्लस है तो किसानों को सुविधाएं मिलनी चाहिए। जिस सरकार का रेवेन्यू सरप्लस है वह किसानों को जीएसटी पर सब्सिडी क्यों नहीं देती?
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.