छिंदवाड़ा। जिले में मामूली विवाद में मारपीट आम बात होती जा रही है। कुछ ऐसा ही मामला जिले के परासिया शहर में सामने आया है। जहां दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग लाठी से एक दूसरे से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच व्यवसाय को लेकर प्रतिद्वंद्वता है। जिसने इस विवाद का रूप ले लिया।
पूरा मामला आंबेडकर चौक का
आंबेडकर चौक पर कैरेट टकराने को लेकर दो फल विक्रेताओं का आपस में विवाद हो गया, विवाद में एक पक्ष ने डंडे से दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी। घटना में चार लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन को छिंदवाड़ा रिफर किया गया है। घटना सोमवार दोपहर की है।
कर्मचारी से कैरेट को धक्का लगने पर हुआ विवाद
आंबेडकर चौक पर पुलिस थाने की चारदीवारी से लगकर फलों की दुकान है, जहां अख्तर और अल्ताफ की दुकान एक दूसरे के बगल में है। किसी कर्मचारी से कैरेट को धक्का लगने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, इस विवाद में एक पक्ष के लोग बड़ी संख्या में आए और डंडे से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। मारपीट में चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों को आसपास के दुकानदारों और परिचितों समझाने की कोशिश की । विवाद को खत्म कराने का प्रयास किया, इस बीच बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। टीआई जिगोतिन मसराम अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची। घायलों को मुलाहजे के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
दोनों पक्षों के पुलिस ने बयान लिए
दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की, दोनों पक्षों के पुलिस ने बयान लिए है। एक पक्ष से अख्तर को चोट आई। दूसरे पक्ष से इकबाल, अल्ताफ और दीन मोहम्मद को चोट आई है। जिसके बाद इकबाल, अल्ताफ और दीन मोहम्मद को छिंदवाड़ा रिफर किया गया है। एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि इकबाल खान की शिकायत पर बिट्टू उर्फ आकाश डेहरिया, अख्तर, वाहिद, आरिफ, मोनू और सुनील के विरुद्ध 294, 323, 324, 506, 34 के तहत प्रकरण कायम किया गया। अख्तर की शिकायत पर दूसरे पक्ष के विरुद्ध भी मामला कायम किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.