घने कोहरे की लपेट में रतलाम, कड़ाके की ठंड और जीरो विजिबिलिटी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

रतलाम: ना शिमला, कुल्लू मलानी, ना ही कश्मीर यह मध्यप्रदेश का रतलाम शहर चारों और से घने कोहरे से घिरा है। कोहरे के कारण रेल यातायात भी प्रभावित रहा। उत्तर भारत से आने जाने वाली कई ट्रेन रतलाम प्लेटफार्म पर लेट पहुंची। आज सुबह 6 बजे से घना कोहरा छाया रहा। 10 फीट से 100 मीटर तक सड़क पर कोई नजर नहीं आ रहा था। घने कोहरे और कडा़के की सर्दी में भी नन्हे बच्चे स्कूल जाने को मजबूर है।

आलम यह है कि दो दिन पहले हुई तेज बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है, वही आज सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा शहर के दो बत्ती और अलकापुरी क्षेत्र सुबह 8 बजे से ही मजदूरों से भरा रहता है जो इस मौसम सूना पड़ा है। सुबह 6 बजे तक पड़ने वाला कोहरा 9 बजे तक छाया रहा

लगातार दो दिनों में मौसम ऐसी करवट बदली जिससे मौसम सुहाना हो गया है। घने कोहरे की वजह से 100 मीटर तक कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में वाहन चालाकों को भी मुश्किल हो रही है और वाहनों की हेडलाइट जलाकर चलाना पड़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो आगामी दो तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की सम्भावना है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.