चांदी फिर 75 हजार रुपये के पार पहुंची, 88 दिन बाद छुआ स्तर

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन सोना-चांदी वायदा में जोरदार तेजी देखी गई। इससे भारतीय बाजार भी प्रभावित रहा। दरअसल, कामेक्स पर निवेशकों की लेवाली अच्छी होने के कारण सोना 15 डालर उछलकर 2017 डालर प्रति औंस और चांदी 45 सेंट बढ़कर 24.18 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। नतीजा रहा कि इंदौर सराफा में चांदी 75 हजार रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई। 88 दिनों बाद चांदी ने यह स्तर छुआ है। इससे पहले चांदी 1 सितंबर 2023 को 75000 रुपये बिकी थी।

सोमवार को इंदौर में चांदी चौरसा 600 बढ़कर 75000 और चांदी आरटीजीएस में 75200 रुपये प्रति किलो बोली गई। दरअसल, चांदी में औद्योगिक डिमांड के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की वैवाहिक ग्राहकी भी बढ़ रही है। कई बड़े ज्वेलर्स का मानना है कि आने वाले दिनों में चांदी के दामों में और तेजी की उम्मीद की जा रही है। दूसरी ओर सोना कैडबरी 100 रुपये सुधरकर 62450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी के बाद सराफा बाजार में रौनक कमजोर देखने को मिली। हालांकि, मौसम खराब होने के कारण भी जैसा कारोबार होना चाहिए वैसा नहीं देखा गया। दरअसल, दो दिन से मावठे की बारिश रुक-रुककर होने के साथ ही ठंड का दबाव एकाएक बढ़ जाने से भी ग्राहकी प्रभावित हुई है। हालांकि, आगे शादियां खूब है, ऐसे में एक-दो दिन में बाजार में फिर से अच्छी रौनक देखने को मिल सकती है।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 62450 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 63625 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 58280 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 62350 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 75000 रुपये, चांदी टंच 75200 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 76600 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 74400 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 62500 रुपये तथा सोना रवा 62200 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 74000 रुपये तथा चांदी टंच 73500 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 850 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 63600 रुपये तथा सोना रवा 63550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 76000 रुपये तथा चांदी टंच 76100 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.