सिवनी। दो तेंदुआ खाल 15 लाख रुपये बेचने की फिरार में घूम रहे तीन शिकारियों को सिवनी वन विभाग की अधिकारियों को मिली गोपनीय सूचना के बाद छिंदवाड़ा के पूर्व वनमंडल अंतर्गत बटकाखापा रेंज से संयुक्त दल ने रविवार-सोमवार तीन आरोपितों को तेंदुआ की दो खाल और एक्टिवा वाहन समेत गिरफ्तार किया है।
शिकारियों के संबंध में रविवार को मुखबिर से मिली सूचना
सिवनी वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक एसएस उद्दे, दक्षिण सामान्य वनमंडल डीएफओ सुदेश महिवाल को शिकारियों के संबंध में रविवार को मुखबिर से मिली सूचना की जानकारी छिंदवाड़ा के वन अधिकारियों को देते हुए सिवनी उड़नदस्ता प्रभारी हरवेंद्र बघेल को टीम के साथ मौके पर रवाना किया।
व्यापारी बनकर झांसा देकर उनकी घेराबंदी की
वन अमले ने तेंदुआ की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे तीन शिकारियों को व्यापारी बनकर झांसा देकर उनकी घेराबंदी कर दी। छिंदवाड़ा के पूर्व बटकाखापा वन परिक्षेत्र के अमले की मदद से सिवनी वन विभाग के उड़नदस्ता ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर एक्टिवा वाहन में सवार तीन आरोपितों को छिंदवाड़ा के बांका तिराहे के पास से हिरासत में लेकर उनके कब्जे से तेंदुआ की दो खाल बरामद की है। प्रकरण विस्तृत जांच की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.