मालवा-निमाड़। अंचल रविवार को दोपहर बाद कहीं तेज वर्षा तो कहीं बूंदाबांदी हुई। इससे कुछ क्षेत्रों में सड़क पर पानी भर गया। कहीं शाम तक भी रिमझिम वर्षा होती रही। वहीं कई स्थानों पर दोपहर में अंधेरा छा गया। इससे चालकों को वाहनों की बत्ती जलानी पड़ी। इधर धार जिले में वर्षा के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
मावठे की पहली वर्षा
सड़कों पर बह निकला पानी
कहीं-कहीं तेज वर्षा से सड़कों पर पानी बह निकला, वहीं जलजमाव की स्थिति भी निर्मित हो गई। किसानों के अनुसार मौसम बदलने से रबी सीजन की प्रमुख गेहूं-चना फसल को लाभ होगा। वहीं तापमान गिरने से ठंड भी लगने लगी। बच्चे और बड़े सभी दिनभर गर्म वस्त्रों में दिखे। कई जगह अलाव भी जलाए गए।
धार जिले में बिजली गिरने से दो की मौत
इधर धार जिले के उमरबन चौकी क्षेत्र के ग्राम करौंदिया में आकाशीय बिजली गिरने से मुकेश और चंपा नामक दंपती की मौत हुई है। तेज वर्षा के दौरान एक पेड़ के नीचे खड़े थे, इसी दौरान बिजली गिरी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.