रतलाम। निजी कंपनी मुथुट फायनेंस लि. की कसारा बाजार शाखा में लाखों रुपये का गबन व धोखाधड़ी करने के मामले में पांच वर्ष से फरार चल रहे कंपनी के पूर्व सहायक प्रबंधक 38 वर्षीय राहुल श्रीवास्तव निवासी इंदौर को माणकचौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
उल्लेखनीय है कि सोना गिरवी रखकर ग्राहकों को लोन देने का कार्य करने वाली मुथुट फायनेंस लि. की स्थानीय कसारा बाजार शाखा में आठ लाख रुपये से अधिक का गबन व धोखाधड़ी का मामला वर्ष 2018 में सामने आया था। आरोपितों का कार्य ग्राहकों से सोने के आभूषण या सोना प्राप्त कर खाते खोलना व लोन देना था। आरोपितों द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत ग्राहकों ने की थी। जांच कराने पर कंपनी ने पाया था कि आरोपितों ने कई ग्राहकों के फर्जी खाते खोले थे तथा ग्राहकों द्वारा जमा कराने के लिए दिए किस्तों के रुपये कंपनी में जमा नहीं कराए थे।
जांच के बाद कंपनी की तरफ से फरियादी तुषार परदेशी ने आरोपित मोहम्मद सरफराज पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी बिडलाग्राम नागदा (उज्जैन) व राहुल श्रीवास्तव पुत्र सतीश श्रीवास्तव निवासी नागदा हालमुकाम संचार नगर एक्टेंशन कनाडिया रोड इंदौर के खिलाफ रिपोर्ट की थी। पुलिस ने भादंवि की धारा 120 बी, 420, 406, 409, 467, 468, 471, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया था।
न्यायालय में किया जाएगा पेश
हाल ही में आरोपितों की तलाश के लिए माणकचाक थाना प्रभारी प्रीति कटारे के नेतृत्व में थाना स्टाफ व सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई थी। 10 नवंबर 2023 को आरोपित सरफराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद उसे पुन: न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया था। वहीं राहुल श्रीवास्तव के बार में पता चलते ही टीम इंदौर पहुंची तथा उसे गिरफ्तार कर बुधवार को लेकर आई। राहुल से पूछताछ की जा रही है, उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.