चैटजीपीटी मेकर कंपनी ओपनएआई (OpenAI) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है।कंपनी ने सीईओ सैम ऑल्टमैन को उनके पद से हटाकर कंपनी से बाहर निकाल दिया। इसके बाद कंपनी में उथल पुथल मची हुई है। 500 से अधिक कर्मचारियों ने कंपनी को इस्तीफे की धमकी दी है। इस बीच ओपनएआई की तरफ से चैटजीपीटी यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया गया है। कंपनी ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए चैटजीपीटी वॉइस (ChatGPT Voice) की सुविधा फ्री में पेश करने का एलान किया है।
OpenAI ने जारी किया नया पोस्ट
ओपनएआई ने एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट के साथ यह जानकारी दी है। कंपनी ने लिखा है कि वॉइस के साथ चैटजीपीटी (ChatGPT with voice) का इस्तेमाल अब पूरी तरह से फ्री है। यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। वॉइस के साथ चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को फोन में ऐप डाउनलोड करने की जरूरत होगी। ऐप ओपन करने पर हेडफोन आइकन पर टैप करने के साथ ही कनवर्सेशन को शुरू किया जा सकता है। एक्स हैंडल पर शेयर किया गया यह पोस्ट चैटजीपीटी वॉइस (ChatGPT with voice) को लेकर एक सैंपल वीडियो है। चैटजीपीटी से वॉइस चैट के साथ सवाल पूछा गया है। इस सवाल का जवाब चैटजीपीटी किसी इंसान की ही आवाज में देता नजर आया है।
ChatGPT with voice is now available to all free users. Download the app on your phone and tap the headphones icon to start a conversation.
Sound on 🔊 pic.twitter.com/c5sCFDAWU6
— OpenAI (@OpenAI) November 21, 2023
सर्विस का फायदा एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स उठा सकते हैं
मालूम हो कि चैटजीपीटी वॉइस की सुविधा कंपनी की ओर से सितंबर के आखिर से ही पेश की जा रही है। इस सर्विस के साथ यूजर का एआई एक्सपीरियंस बेहतर बनता है। हालांकि, यह सुविधा पहले कंपनी की ओर से फ्री नहीं थी। चैटजीपीटी वॉइस के लिए यूजर्स को पे करने की जरूरत पड़ती थी। नए एलान के बाद कंपनी की इस सर्विस का फायदा एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स चैटजीपीटी ऐप के जरिए उठा सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.