‘जय श्री राम, भारत माता की जय…क्या इससे हो जाएगा काम?’ वरुण गांधी को अपनी ही सरकार पर आया गुस्सा

अगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा से सांसद वरुण गांधी का पारा चढ़ा हुआ है। दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे वरुण ने अपनी ही पार्टी के नारों, सरकारी योजनाओं की स्थिति और भ्रष्टाचार-बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाए हैं।

पहले से ही माना जा रही है कि 2024 के लोक सभा के चुनाव में भाजपा वरुण गांधी को टिकट नहीं देने वाली है। और उनके तीखे तेवर देखने के बाद से इस बात में आर ज्यादा सच्चाई नजर आ रही है। दरअसल, वरुण गांधी ने कहा है कि जो लोग लोन नहीं जमा कर पाएंगे, उनकी संपत्ति की कुर्की होगी। उनकी संपत्ति नीलाम होगी. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अब मैं पूछना चाहता हूं कि इसका इलाज क्या है? केवल नारे? वरुण ने आगे कहा कि जय श्रीराम, भारत माता की जय इससे हो जाएगा काम?

‘भारत माता को अपनी मां मानता हूं’
उन्होंने आगे ये भी कहा कि मैं भारत माता को अपनी मां मानता हूं, मैं हनुमानजी का भक्त हूं, भगवान राम को अपना इष्ट मानता हूं। बीजेपी सांसद ने कहा कि लेकिन मैं आपसे एक बात पूछना चाहता हूं। आज जो बुनियादी समस्याएं हैं, उससे हर व्यक्ति ग्रसित है। उन्होंने कहा कि क्या उसका हल नारों से होगा या नीतिगत सुधार से होगा?

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.