देवास। जिले की खातेगांव थाना पुलिस ने चावल से भरा वाहन पकड़ा। इसे जब्त कर थाने लाए। आशंका जताई जा रही है कि वाहन में पीडीएस (शासकीय) का चावल भरा हुआ था।
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 10 बजे एसडीएम प्रवीण प्रजापति को नगर के लोगों ने फोन पर सूचना दी कि वार्ड-9 खेड़ीपुरा से गरीबों को बांटने के लिए सोसायटी में भेजा गया पीडीएस चावल अवैध रूप बेचने के लिए लोडिंग वाहन में भरकर भेजा जा रहा है। इस पर एसडीएम ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस मौके पर पहुंची और चावल से भरा लोडिंग वाहन पकड़कर थाने ले गई। वाहन में लगभग 40 क्विंटल (करीब 74 कट्टी) चावल था। पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि मैं तो किराए पर वाहन चलाता हूं। मुझे एक हजार रुपये किराया मिला है।
एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने खाद्य विभाग अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा को मामले की जांच के लिए नियुक्त किया। इस संबंध में धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि पंचनामा बनाकर चावल से भरा ट्रक थाने में खड़ा किया है। रविवार अवकाश होने की वजह से सोमवार इस मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल कर ये पता लगाया जाएगा कि ये चावल कहां से ट्रक में भरा गया, किसके कहने पर भरा गया और कहां ले जाया जा रहा था। इस संबंध में वाहन चालक व मालिक से पूछताछ की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.