पति ने वेस्टर्न कपड़े पहनने और इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोक लगाई तो पत्नी पहुंच गई थाने

शिवपुरी। शहर के बड़ौदी क्षेत्र की रहने वाली एक 24 साल की नवविवाहिता ने अपने पति पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उसका पति साड़ी के अलावा दूसरे कपड़े नहीं पहनने देता है। इसके अलावा उसने इंस्टाग्राम सहित अन्य इंटरनेट मीडिया अकाउंट चलाने पर भी रोक लगा दी है। इसके बाद महिला ने पति की शिकायत कर दी। महिला का पति शासकीय कार्यालय में भृत्य है।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी तीन साल पहले शादी तय हुई थी, लेकिन ससुर की मौत के बाद मेरे पति को संविदा की नौकरी मिल गई तो वह शादी टालने लगा। इस बीच इंगेजमेंट के दिन पति को सोने की चेन अंगूठी सहित ढाई लाख रुपए नगद मेरे परिवार ने दिया गया। तब कहीं जाकर मेरे पति ने आठ मार्च 2023 को मेरे साथ शादी की। अच्छे कपड़े और इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाकर नौकरानी की तरह रखना चाहता है।

पति पर लगाया गंभीर आरोप

महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति चाहता है कि वह सिर्फ साड़ी पहने और उसका इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने पर भी पाबंदी लगा दी। महिला के अनुसार उसका पति उससे नौकरानी की तरह काम करवाता है। महिला का कहना है कि उसका पति उस पर अवैध संबंधों के आरोप भी लगाता है। महिला के अनुसार वह गर्भवति है और उसके पति के आरोप हैं कि यह बच्चा उसका नहीं है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.